चमोली : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान गौचर में 29 एवं 30 जनवरी को जनपद के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के 40 नवाचारी एवं उत्कृष्ट शिक्षकों को राज्य स्तरीय सेमिनार में सम्मानित किया जाएगा। संस्थान प्राचार्य आकाश सारस्वत ने बताया कि वीपी निराला, दीपक रतूड़ी, सीमा नेगी, सुरजीत बिष्ट, पुष्कर कठैत, विनोद अग्निहोत्री, अंजना खंडूडी, जयंती धपवाल, मनोज कुमार, भावना अधिकारी, ममता मिश्रा, मंजू गुसाईं, महादेवी रावत, गोविंदराम सहित राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त कुसुमलता गड़िया और रजनी नेगी को भी सेमिनार में सम्मानित किया जाएगा। (एजेंसी)