डेढ़ वर्ष में जंगली जानवरों के हमले में 40 लोग घायल, 6 ने गवाई जान
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। गढ़वाल वन प्रभाग में डेढ़ वर्ष के भीतर जंगली जानवरों के हमलो में 6 व्यक्ति अपनी जान गवां चुके हैं। जिनमें गुलदार के हमले में 5 और भालू के हमले में 1 व्यक्ति की मौत हुई है। जबकि 40 लोग घायल हुए हैं। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि मानव व वन्यजीव संघर्ष को समाप्त किए जाने के लिए जनसहयोग से कई प्रयास किए जा रहे हैं। लेकिन अभी इस दिशा में और ठोस कार्य किए जाने की आवश्यकता है।
गढ़वाल वन प्रभाग के तहत ब्लाक बीरोंखाल के बमराड़ी ग्राम पंचायत के भैंस्वाड़ा तोक में गुलदार ने एक व्यक्ति को मार डाला। जबकि पोखड़ा ब्लाक के डबरा गांव में विगत 10 जून को गुलदार ने एक महिला को दिन-दहाड़े मार दिया था। प्रसिद्घ शिकारी जॉय हुकिल ने उसी रात गुलदार को ढेर भी कर दिया था। गढ़वाल प्रभाग में जनवरी 2020 से जून 2021 तक जंगली जानवरों के हमले की 40 से अधिक घटनाएं हो चुकी हैं। जिनमें गुलदार, भालू, सुअर, सांप सहित अन्य जानवरों के हमले शामिल हैं। डीएफओ गढ़वाल वन प्रभाग मुकेश कुमार ने बताया कि गुलदार के हमले में बीरोंखाल के भैंस्वाड़ा तोक के दिनेश चंद्र ढौंडियाल, पोखड़ा ब्लाक के डबरा गांव की गोदांबरी देवी, खिर्सू ब्लाक के ग्राम ओखल्यूं में पंकज रावत, नैनीडांडा के ग्राम केलधार में धीरज सिंह, जयहरीखाल ब्लाक के अंगणी-गुंडखेत मोटर मार्ग पर जरखांदतोक में प्रवीन सिंह की मौत हो चुकी है। जबकि भालू के हमले में जयहरीखाल में बुर्की छानी सौगाड तोक में अर्जुन सिंह अपनी जान गंवा चुका है। डीएफओ कुमार ने कहा कि जंगली जानवरों के विभिन्न हमलों में 40 लोग घायल भी हो चुके हैं। कहा कि मृतको व घायलो को तात्कालिक व पूर्ण मुआवजा राशि प्रदान की जा चुकी है। डीएफओ ने कहा कि मानव व वन्यजीव संघर्ष को कम किए जाने के लिए जल सहयोग से प्रयास किए जा रहे हैं।