बाढ़ सुरक्षा को 40 लाख रुपया स्वीकृत
चम्पावत। ऋषेश्वर मंदिर में लोहावती नदी के पास जिला योजना के तहत बाढ़ सुरक्षा के लिए 40 लाख रुपया स्वीकृत होने पर बारह गांव और नगर ऋषेश्वर मंदिर समिति ने विधायक पूरन सिंह फत्र्याल का आभार जताया। सोमवार को सिंचाई विभाग के अभियंताओं ने भी कार्य स्थल का निरीक्षण किया। मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रहलाद सिंह मेहता ने बताया कि पूर्व में मंदिर समिति ने लोहावती नदी में बाढ़ सुरक्षा के तहत विधायक पूरन सिंह फत्र्याल से दीवार बनाने की मांग उठाई थी। जिसके तहत विधायक ने जिला योजना से दीवार के लिए 40 लाख रुपया स्वीकृत करवा दिया है। इस दौरान निरीक्षण में आए सिंचाई विभाग के अपर सहायक अभियंता अमित उप्रेती ने बताया कि करीब 40 मीटर लंबी और 8 मीटर ऊंची सुरक्षा दीवार बनाई जाएगी। जिससे बरसात के दौरान मंदिर, बैराज आदि को सुरक्षा मिल सकेगी। इस मौके पर प्रकाश राय, कैलाश बगौली, जीवन सिंह मेहता, विधायक प्रतिनिधि महेन्द्र ढेक,सुरेश ढेक, दीपक जोशी, लाल बहादुर, आलम बिष्ट, भुवन गड़कोटी, बृजेश माहरा, महेश सुतेड़ी, दीपक ओली, कृष्णा पाठक आदि मौजूद रहे।