स्वास्थ्य शिविर में 40 लोगों ने कराई जांच
श्रीनगर गढ़वाल : सेवा भारती उत्तरांचल की ओर से डागर गांव में एक दिवसीय नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। जिसमें सेवा भारती से आए डा. भूपेंद्र सिंह नेगी ने ग्रामीणों की स्वास्थ्य की जांच कर नि:शुल्क दवाइयां वितरित की। शिविर में 40 से अधिक ग्रामीणों का स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। इस मौके पर सेवा भारती उत्तरांचल प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह ने कहा कि संस्था द्वारा गांव-गांव जाकर स्वास्थ्य शिविर लागाकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। साथ ही ग्रामीणों को जुखाम, बुखार, सरदर्द आदि की दवाइयां वितरित की जाती हैं। (एजेंसी)