नई शिक्षा नीति के तहत 40 शिक्षकों ने लिया प्रशिक्षण
बागेश्वर। विवेकानंद विद्या मंदिर मंडलसेरा में रविवार को नई शिक्षा नीति के तहत 40 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया। इसमें पांच विषय शामिल किए गए। कौशल विकास समेत खेल नीति को बढ़ावा देने पर बल दिया गया। इस मौके पर जिला समन्वयक धीरेंद्र रावत, प्रधानाचार्य विविमं कपकोट, विद्यालय के प्रधानाचार्य एएस तोपाल, प्रशिक्षक नरेंद्र जोशी, गोकुल देव, सूरज बर्त्वाल, महेंद्र सिंह धपोला आदि मौजूद रहे। प्रशिक्षण में 40 अध्यापकों ने भाग लिया।