ग्रामीण क्षेत्र में 40 हजार टैबलेट का वितरण किया जाएगा: एसडीएम
नैनीताल। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए ग्रामीण इलाकों में आइवरमेक्टिन दवा का वितरण गुरुवार से शुरू कर दिया गया है। गुरुवार को कौश्याकुटोली तहसील के महिला सभागार में एसडीएम विनोद कुमार के निर्देश पर प्रथम चरण में ग्रामीणों को वितरण किया गया।
एसडीएम ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में 40 हजार टैबलेट का वितरण किया जाएगा। दवाओं के यह पैकेट ग्रांव के बीएलओ वितरित करेंगे। गुरुवार को सिमलखा, हरोली, खलाड़, बारगल, गरजोली, डोबा, हरताप, भवाली गांव आदि ग्रामसभा में दवाइयों का वितरण किया गया। एसडीएम ने बताया कि दवाओं के पैकेट पर गोलियां लेने के बारे में पूरी जानकारी दी जा रही है। इसके अलावा भी यदि लोगों को संशय हो तो बीएलओ कर्मी, आशा या फिर डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं। इस दौरान तहसीलदार बरखा जलाल, राजस्व उपनिरिक्षक विजय नेगी, पवन ध्यानी, निधि चौधरी, जय बिष्ट व हिमांशु गौड़ इत्यादि लोग मौजूद रहे।