शॉर्ट सर्किट से लगी आग में जलकर खाक हुआ 40 साल पुराना शोरूम, करोड़ों का नुकसान
भरतपुर , कोतवाली थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन बजरिया कॉलोनी में एक कपड़े के दो मंजिला शोरूम में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई, जिससे शोरूम में रखा सारा माल जलकर स्वाह हो गया। घटना की सूचना मिलने पर एक दर्जन से अधिक दमकल गाडिय़ों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंची, लेकिन आग इतनी तेज थी कि शोरूम का सारा सामान राख में तब्दील हो गया। शोरूम मालिक रवि कुमार गोयल को करोड़ों रुपये के नुकसान ने गहरे सदमे में डाल दिया है। उनके परिजनों का कहना है कि शोरूम 40 साल पुराना था, जिसे उनके परिवार ने बड़ी मेहनत से खड़ा किया था। घटना के वक्त सभी परिवारजन गोवर्धन पूजा के बाद शोरूम के ऊपर बने मकान में सो रहे थे। रात के करीब 1 बजे धुआं और बदबू महसूस हुई, जिसके बाद बाहर निकलकर देखा तो शोरूम में आग लगी हुई थी। कोतवाली थाना पुलिस और आसपास की नगर पालिकाओं की 15 दमकल गाडिय़ों ने करीब 6 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि, आग बुझने के बाद भी शोरूम के अंदर से धुआं उठता रहा और दमकलकर्मी अभी भी आग के अवशेषों को पूरी तरह ठंडा करने में जुटे हुए हैं। शोरूम मालिक के अनुसार इस हादसे में लगभग 2 से 3 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।