जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। नगर सेवायोजन कार्यालय पौड़ी द्वारा मंगलवार को आशीर्वाद योजना के अन्तर्गत विकासखंड पौड़ी के सभागार में 4 वर्षीय डिप्लोमा कोर्स की परीक्षा आयोजित की गई।
4 वर्षीय नि:शुल्क इंडस्ट्री स्पेसिफिक डिप्लोमा कोर्स इन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग में 110 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। जिसमें 70 लोगों ने परीक्षा दी और 40 अभ्यर्थी परीक्षा में सफल हुए। आयोजन में उधमसिंह नगर, पौड़ी, रूद्रप्रयाग, चमोली, टिहरी व नैनीताल जनपद से अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। जिला सेवायोजन अधिकारी मुकेश रयाल ने बताया कि आशीर्वाद योजना के अन्तर्गत 4 वर्षीय नि:शुल्क इंडस्ट्री स्पेसिफिक डिप्लोमा कोर्स इन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग की परीक्षा सुबह 10 बजे से आयोजित हुई। रोजगार मेले में 18 से 23 वर्ष के युवक युवतियों ने भाग लिया। चयनित अभ्यर्थियों को नेट्टूर टेक्निकल टेज्निंग फाउन्डेशन के पंतनगर एजुकेशन सेंटर के द्वारा अशोका लेलैण्ड सिडकुल, पंतनगर में डिप्लोमा कोर्स का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चर्तुथ वर्ष में क्रमश: 9500, 11500, 13500 व 15500 रूपये की मासिक स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। साथ ही एनटीटीएफ के मानकों के अनुसार कैंटीन, ट्रांसपोर्ट, यूनीफार्म, बीमा आदि की सुविधा दी जाएगी। इस अवसर पर अशोका लेलेण्ड के मैनेजर भरत सिंह रावत, कैरियर ट्री से संजीव पाल, एनटीटीएफ के प्राचार्य सीजा एस सुरेश सहित रोशन आदि मौजूद थे।