नई दिल्ली ,भाजपा नेता पी.सी. ने दावा किया कि केरल के मीनाचिल तालुका में ‘लव जिहाद’ के कारण 400 लड़कियां गायब हो गईं। उन्होंने ईसाई समुदाय से अपनी बेटियों की शादी 24 साल की उम्र से पहले कराने का आग्रह किया। जॉर्ज नफरती भाषण के एक मामले में अभी जमानत पर बाहर हैं।
भाजपा नेता पीसी जॉर्ज ने ‘लव जिहाद’ को लेकर भी ईसाई समुदाय को चेतावनी दी है। उनका कहना है कि सिर्फ मीनाचिल तालुक में ही 400 लड़कियां ‘लव जिहाद’ का शिकार हो चुकी हैं। जॉर्ज ने यह विवादित बयान पाला में एक विशेष सम्मेलन को संबोधित करते हुए दिया। यह सम्मेलन नशे के खतरे के खिलाफ पाला धर्मप्रांत के बिशप जोसेफ कल्लारंगट और केरल कैथोलिक बिशप काउंसिल के टेंपरेंस कमीशन के नेतृत्व में आयोजित किया गया था।
400 लड़कियां लव जिहाद में फंस गई
कार्यक्रम में बीजेपी नेता ने कहा, ‘कोट्टायम की मीनाचिल तालुक में ही करीब 400 लड़कियां लव जिहाद में फंस गई हैं। सिर्फ 41 ही उनमें से वापस आई हैं। ऐसा क्यों हो रहा है कि ईसाई लड़कियों के माता-पिता अपनी बेटियों की शादी के लिए 25 साल का होने का इंतजार कर रहे हैं। मैं पैरेंट्स से कहना चाहता हूं कि लड़कियों का 24 साल का होने से पहले ही उनकी शादी कर दो। वह शादी के बाद भी पढ़ाई कर सकती हैं।’ पीसी जॉर्ज ने कहा,‘क्यों ईसाई अपनी बच्चियों की शादी 25 साल में नहीं कर रहे हैं? क्यों उन्हें घर में रखा है? 25 साल की एक लडक़ी कल गायब हो गई। वह रात 9.30 पर गायब हो गई। 25 साल तक शादी नहीं करने पर उसके पिता को जिम्मेदार माना जाना चाहिए, जिन्होंने उसकी शादी नहीं की। यह एक ऐसा मुद्दा है, जिस पर बात की जानी चाहिए।’ जॉर्ज ने कहा कि एक लडक़ी की शादी 22 या 23 साल की उम्र तक हो जानी चाहिए और इस तरह की मर्यादा बनाए रखी जानी चाहिए। उन्होंने कहा, अगर वह 28 या 29 साल की हो जाती है और कमाई करने लगती है तो उसकी शादी नहीं होगी और उसकी कमाई उसके परिवार द्वारा बर्बाद कर दी जाएगी, यही समस्या है। ईसाइयों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनकी बेटियों की शादी 24 साल की उम्र तक हो जाए।
00