सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में 400 छात्रों ने लिया भाग
सोमेश्वर। थट इंटरनेशनल फाउंडेशन के तत्वाधान में लोद घाटी के सुकराड़ में समान्य ज्ञाऩ.़
अल्मोड़ा। फाउंडेशन के तत्वाधान में लोद घाटी के सुकराड़ में समान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। फाउंडेशन के संस्थापक ललित खाती के प्रयासों से आयोजित प्रतियोगिता में क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से लगभग 400 बच्चों ने भाग लिया। अभिभावकों ने इस आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चों के भविष्य निर्माण के लिए ऐसी प्रतियोगिताएं आयोजित होनी चाहिए। जिसमें कक्षा 1 से कक्षा 5 तक प्राथमिक वर्ग की प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रेरणा भंडारी अटल उत्ष्ट राजकीय इंटर कलेज सलोंज, द्वितीय स्थान हिमानी बजेठा राजकीय इंटर कालेज, दड़मिया, तृतीय स्थान पर कुमारी बबीता सरस्वती शिशु मंदिर, झुपुलचौरा रही। जबकि कक्षा 5 से कक्षा 8 तक जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पर कमलेश टंगड़िया कंट्री वाइड पब्लिक स्कूल सोमेश्वर, द्वितीय करन मेहरा सरस्वती शिशु मंदिर झुपुलचौरा, तृतीय स्थान पर प्रियंका नेगी सरस्वती शिशु मंदिर, झुपुलचौरा रही। इस कार्यक्रम में फाउंडेशन के मुख्य प्रशिक्षक दीपक मेहरा, कैलाश सिंह भंडारी, धीरज पांडे, शिक्षक गिरीश आगरी, भुवन नेगी, ड सुनीता जोशी, ड अपर्णा सिंह, पंकज भट्ट, बासंती आर्या, हरीश भंडारी, संतोष जोशी, जगत भंडारी, राहुल बोरा, कैलाश बोरा, राहुल राणा, दीवान कैड़ा, विराट नेगी, शंकर भंडारी, शंकर मेहरा, राजेन्द्र नेगी, दीपक गोस्वामी, चंदन भंडारी, चांस बोरा, ललित भंडारी, मनीषा मठपाल आदि ने सहयोग प्रदान किया।