उत्तराखंड

41 बर्फबार वाले बूथों में मतदान कराना होगा चुनौती भरा

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

बागेश्वर। कोरोना महामारी के बीच चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव की तिथि घोषित कर दी है। आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इस सबके बीच जिले में 14 फरवरी को 41 बर्फबारी वाले बूथों में मतदान कराना किसी चुनौती से कम नहीं होगा। इसमें सबसे अधिक बर्फबारी वाले बूथ कपकोट तहसील में हैं। यदि मौसम का मिजाज बिगड़ेगा तो मतदान पार्टियों को खासी मशक्कत करनी पड़ेगी। उन्हें मीलों पैदल भी चलना पड़ेगा।
मालूम हो कि जिले में इस बार छह बूथों में इजाफा हुआ है। पिछले चुनाव में 370 तो इस बार 376 बूथ बनाए गए हैं। जनपद में 216765 मतदाता एवं 4607 सर्विस मतदाता है। जिले में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद चुनाव आयोग पूरी तरह चुनावी रंग में है। पहले दिन जिले के चौराहों पर लगे होडिंग्स आदि हटाए गए। इसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार ने पत्रकार वार्ता कर अपनी तैयारी बताई। इस सबके बीच जिले के 41 बूथ ऐसे हैं जो मौसम खराब होने पर सबसे चुनौती भरे होंगे। इसमें कपकोट तहसील के अधिकतर बूथ शामिल हैं। बदियाकोट, किलपारा, बोरबलड़ा, झूनी, खलझूनी, खाती, बाछम, तीख, डौला आदि बूथ ऐसे हैं यहां अधिक बर्फबारी पर सड़क भी बंद हो जाते हैं। पहले से ही इन बूथों में पैदल चलकर जाना पड़ता है। यदि मौसम रूठा तो मतदान अधिकारियों की परेशानी भी बढ़ेगी। हालांकि जिला प्रशासन यहां एक दिन पहले पोलिंग पार्टियां भेजती है। यह तब होता है जब मौसम अनुकूल रहे। इस बार मौसम का रूख जनवरी के पहले सप्ताह से ही बदला हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!