जिले के 41 लिंक मार्ग बाधित
चमोली। चमोली के 41 लिंक मार्ग पिछले कई दिनों से बाधित हैं। जिससे ग्रामीणों को कई किलोमीटर पैदल चलकर आवश्यक वस्तुओं की खरीद के लिये बाजार आना पड़ रहा है। जनता बार-बार सड़कों को ठीक करने की मांग कर रही है लेकिन स्थिति जस की तस बनी है। गौरतलब यह भी है कि जिले के अधिका़ंश इलाकों में वर्षा हुयी ही नहीं इसके बाबजूद भी सड़कों पर रगड़-बगड़ जारी रही। जिले में जोशीमठ, पोखरी, कर्णप्रयाग और घाट तहसील में शुक्रवार को वर्षा हुयी ही नहीं इसके बाबजूद भी सड़कों पर मलबा आया। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी ने बताया सड़कों को सुचारु करने का कार्य जारी है। प्रशासन का दावा था कि सड़कों पर हर वक्त जेसीबी मशीनें तैनात रहेंगी। जो आपदा या मलबा आने पर सड़क सुचारु करेंगी। पर अभी तक बंद 41 सडकें बता रही है़ं कि हालात क्या हैं। आपदा प्रबंधन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 131 जेसीबी व पाकलैंड सड़क खोलने के काम में लगाये गये हैं ।