स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 41 लोगों ने किया रक्तदान

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : एम्स ऋषिकेश के सहयोग एवं गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी गोविंदनगर की ओर से श्री गुरुनानक देव की जयंती पर गुरुद्वारा में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 41 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। इस दौरान लोगों ने श्री गुरुनानक देव के बताए मानवता के मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर लोगों ने नेत्रदान का संकल्प पत्र भी भरा।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को सुबह एम्स ऋषिकेश के ब्लड बैंक की मोबाइल टीम गुरुद्वारा पहुंची। इस मौके पर 61 लोगों ने रक्तदान के लिए पंजीकरण कराया। सरदार दलजीत सिंह के मार्ग दर्शन में डॉ. दिव्यांशु की टीम ने लोगों का पहले ह्यूमोग्लोबिन व रक्तचाप की जांच की। रक्तदाताओं से आवश्यक जानकारी का फार्म भराकर 41 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। शुक्रवार को गोविंद नगर स्थित गुरुद्वारा में सेवादार ज्ञानी शूरवीर सिंह ने अखंड पाठ किया। उन्होंने शबद कीर्तन करते हुए गुरु नानक देव की महिमा का ”बड़ा पुरख प्रकटिया गुरु नानक जग माहि पठाया” गाकर बताई। कहा कि श्री गुरुनानक देव ने लोगों को मानवता और आपसी भाईचारा का संदेश दिया। उन्होंने सभी से गुरु नानक देव के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया। इसके बाद रागी जत्थे व स्त्री सत्संग ने शब्द कीर्तन कर माहौल भक्तिमय किया। अरदास के बाद गुरू का लंगर आयोजित किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर गुरुद्वारा प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अनिल भोला, सचिव अश्विनी भाटिया सहित एम्स ऋषिकेश के ब्लड बैंक टीम के डॉ. दिव्यांशु, वरूण, अम्वति, अक्षित, स्वीटी, आजाद, प्रवीन, शिवम, अमितेश, रविन्द्र सिंह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *