महाराष्ट्र में कोरोना के 41434 नए मामले, स्कूल-कालेज रहेंगे बंदय लगेगा नाइट कर्फ्यू
मुंबई, एजेंसी। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 41434 नए मामले सामने आए, 9671 लोग डिस्चार्ज हुए और 13 लोगों की कोरोना से मौत हुई। सक्रिय मामले 1,73,238 हैं। इस बीच, ओमिक्रोन के 133 नए मामले आए, राज्य में अब तक ओमिक्रोन के कुल 1009 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, महाराष्ट्र सरकार 10 जनवरी से रात का कर्फ्यू (रात 11 बजे से सुबह पांच बजे) लागू करेगी। इस दौरान पांच या इससे अधिक लोगों की आवाजाही पर रोक रहेगी। स्विमिंग पूल, जिम, स्पा, ब्यूटी सैलून, चिड़ियाघर, संग्रहालय और मनोरंजन पार्क बंद रहेंगे। बाल काटने वाले सैलून और माल 50 फीसद क्षमता पर संचालित होंगे। स्कूल, कालेज और कोचिंग संस्थान 15 फरवरी तक बंद रहेंगे। होटल, रेस्तरां, सिनेमा हाल, सभागार 50 फीसद बैठने की क्षमता पर रात 10 बजे तक खुलेंगे। भोजन की होम डिलीवरी की अनुमति रहेगी। मुंबई में शनिवार को कोरोना के 20318 नए मामले सामने आए और पांच मौतें दर्ज की गईं हैं। सक्रिय मामले 1,06,037 हैं।
इधर, ग्रेटर मुंबई नगर निगम के अनुसार, सीबीआइ के बांद्रा कार्यालय में काम करने वाले 68 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस बीच, धारावी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 147 नए घ्मामले दर्ज किए, जिससे क्षेत्र में सक्रिय मामले 729 हैं। वहीं, पुणे में पिछले 24 घंटे में 60 और पुलिसकर्मी कोविड संक्रमित हुए हैं। अब तक पुणे पुलिस के 27 अधिकारी और 158 कर्मचारियों सहित कुल 185 पुलिसकर्मी कोविड संक्रमित हुए हैं। यह जानकारी पुणे पुलिस ने दी। इससे पहले प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के 40925 नए मामले सामने आए और 20 मौतें हुई हैं। 14256 ठीक हुए, सक्रिय मामले 1,41,492 हैं। 435 ठीक होने सहित ओमािक्रोन मामले 876 तक पहुंच गए हैं। वहीं, मुंबई में कोरोना के 20971 नए मामले सामने आए। छह लोगों की मौत हुई। 8490 रिकवरी दर्ज की गई। सक्रिय मामले 91731 हैं।