जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : प्रखंड द्वारीखाल में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए उनका निराकरण किया। शिविर में प्राप्त 58 शिकायतों में से 42 शिकायतों का मौके पर निराकरण किया गया।
शिविर का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख बीना राणा, जिला पंचायत सदस्य महेंद्र सिंह राणा, खंड विकास अधिकारी अर्जुन सिंह नेगी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। बहुद्देशीय शिविर में ग्रामीणों ने अधिकारियों को बदहाल सड़क, पेंशन, बिजली सहित अन्य समस्याओं से अवगत करवाया। ब्लॉक प्रमुख बीना राणा ने अधिकारियों को जन समस्याओं का जल्द से जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए। कहा कि जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए समय-समय पर इस तरह के शिविर लगाए जाते हैं। शिविर के दौरान ब्लाक प्रमुख ने स्टाल का भी निरीक्षण किया। खंड विकास अधिकारी जयकृत सिंह बिष्ट ने बताया कि शिविर में दिव्यांगों को प्रमाणपत्र भी दिए गए। साथ ही नए आधार कार्ड भी बनाए गए। इस मौके पर रेज अधिकारी बीडी जोशी, जल संस्थान के सहायक अभियंता देवकीनंदन जोशी, डा. अरिहंत सैनी, डा. सुरेन्द्र नेगी, कनिष्ठ उपप्रमुख कौशल्या देवी, क्षेत्र पचांयत पुष्पा देवी, कुसुम देवी शोभा देवी, डा. उमेश भट्ट, माधवी कोटनाला, कृष्णपाल सैनी, डा. सचिन, डा. अंकिता, डा. शिखर, पूनम नेगी, सुनिधि नेगी आदि मौजूद रहे।