उत्तराखंड में 44 हजार 302 अभ्यर्थियों ने दी एलटी परीक्षा-

Spread the love

देहरादून। सहायक अध्यापक (एलटी) की लिखित परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों में खूब उत्साह दिखा। दो पालियों में विषयवार हुई परीक्षा में प्रदेश भर में 44 हजार 302 अभ्यर्थी शामिल हुए।
उत्तराखंड अधीनस्त सेवा चयन आयोग की ओर से रविवार को 1431 पदों के लिए करवाई गई परीक्षा के लिए पहली पाली में प्रदेश भर में 95 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जबकि दूसरी पाली में परीक्षा 93 केंद्रों पर हुई। आयोग के सचिव संतोष बडोनी ने बताया कि यह परीक्षा 14 विषयों के लिए हुई। परीक्षा के लिए कुल 51 हजार 160 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे, जिसमें 50 हजार अभ्यर्थियों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किए। इसमें 44 हजार 302 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। पहली पाली में 25 हजार 658 अभ्यर्थियों में से 22 हजार 702 उपस्थित हुए। जबकि दूसरी पाली 25 हजार 502 अभ्यर्थियों में 21 हजार 600 ने परीक्षा दी, 3 हजार 884 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *