कोटद्वार-पौड़ी

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

-निरीक्षण के दौरान बोले वन मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार।
प्रदेश के वन मंत्री एवं जिले के कोविड प्रभारी मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार का निरीक्षण कर आईसीयू वार्ड की टैक्निकल टीम को शीघ्र पूर्ण कर शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा निर्माणाधीन ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करते हुए प्लांट को अविलंब शुरू करने के आदेश दिए हैं। जिस पर प्लांट की टैक्निकल टीम ने बताया कि रविवार रात तक इसका स्टोलेशन पूर्ण कर ट्रायल लेते हुए मंगलवार से सप्लाई देने का भरोसा दिया है। इस दौरान उन्होंने मरीजों का हाल चाल भी जाना। काबीना मंत्री ने बेस अस्पताल प्रबंधन के साथ बैठक आयोजित बैठक में प्रभारी सीएमएस डॉ. केए तिवारी को आश्वस्त किया कि बेस अस्पताल में सरकार किसी भी आवश्यक उपकरणोें सहित ऑक्सीजन की कमी नहीं होने देगी।
काबीना मंत्री ने कहा कि कोविड प्रभारी मंत्री की जिमेदारी मिलते ही, वह बेस अस्पताल की व्यवस्था को बेहतर बनाने में लगे हुए है। ऑक्सीजन की पूर्ण व्यवस्था बेस अस्पताल में कर दी गई है। डॉक्टरों सहित मेडिकल स्टाफ की संख्या बढ़ाई जा रही है। जल्दी ही यहां पर सभी आवश्यक मेडिकल स्टाफ की कमी दूर हो जायेगी। काबीना मंत्री ने सीएमएस को तुरंत बीस मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ, दस सफाई कर्मचारी के साथ आवश्यकता पड़ने पर अधिक स्टाफ भी नियुक्त करने के निर्देश दिए है। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश देते हुए कहा कि इमरजेंसी में जो भी मरीज आता है, यदि उसका ऑक्सीजन लेवल कम है तो उसे सर्वप्रथम ऑक्सीजन लगाया जाय, चाहे मरीज कुर्सी, एंबुलेंस या फिर जमीन पर है, जब तक उसकी कागजी कार्रवाई पूरी होती है, तब तक उसे तुरंत इसका लाभ दिया जाए। ताकि उसकी जिंदगी को बचाया जा सके और इन्हीं को देखते हुए लोग फोटो का गलत मतलब निकाल कर सोशल मीडिया में प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। मंत्री ने कहा कि अस्पताल में सब चीजों की पूरी व्यवस्था है, किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होगी। कोविड मरीज समय से अस्पताल पहुंच जाये तो उसके जीवन को बचाया जा सकता है। कहा कि सोमवार से 18 साल से ऊपर के लोगों को कोविड वैक्सीन लगना शुरू हो जायेगा। मंत्री ने कहा कि इस नाजुक समय में सभी लोग इस महामारी से लड़ने में शासन-प्रशासन का सहयोग करें। आज बड़ी तादाद में यहां पर मरीज भर्ती है। डॉक्टर सहित समस्त स्टाफ रात-दिन इलाज करने से लेकर व्यवस्थाओं में जुटा है। सबके मनोबल को बढ़ाने का काम करें। इस मौके पर एसडीएम कोटद्वार योगेश मेहरा, सीओ कोटद्वार अनिल जोशी, नगर आयुक्त कोटद्वार पीएल शाह सहित विकास माहेश्वरी, सुधीर बहुगुणा आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!