446 नए कोरोना के संक्रमित मिले, 23 की कोरोना से मौत
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोना के नए संक्रमण से लगातार राहत मिल रही है। रविवार छह जून की शाम स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 446 नए कोरोना के संक्रमित मिले और इस अवधि में कुल 23 लोगों की कोरोना से मौत हुई। एक दिन पहले शनिवार पांच जून को 619 लोग कोरोना से नए संक्रमित पाए गए थे। इस दौरान 16 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी। उसके साथ ही रविवार को 1580 लोग स्वस्थ हुए। वहीं ब्लैक फंगस का भी हमला लगातार हो रहा है। अब तक विभिन्न अस्पतालों में 299 मामले दर्ज किए गए। इनमें अब तक 47 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। वहीं, 18 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। अभी भी मौत के पिछले आंकड़े कुल योग में जोड़े जा रहे हैं। आज भी एक दिन में 23 मौत दर्शायी गई, वहीं मौत के कुल आंकड़ों में 35 मौत जोड़ी गई। यानी 12 मौत पुरानी जोड़ी गई हैं। इसका मतलब साफ है कि पिछले दो माह से अस्पतालों में काफी संख्या में मौत के आंकड़े छिपाए। अब धीरे धीरे इन्हें मौत के टोटल में अर्जेस्ट किया जा रहा है। ऐसा लगातार 17 मई से किया जा रहा है। ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर उत्तराखंड में कितनी मौत हुई, जो अभी तक पुराने आंकड़े जोड़े जा रहे हैं।