बारिश से चमोली में 45 लिंक और ग्रामीण सड़कें बंद
चमोली। शुक्रवार की रात्रि और शनिवार की सुबह तीन बजे तक हुई बारिश की वजह से चमोली जिले में 45 लिंक और ग्रामीण सड़कें अवरुद्घ रहीं। जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में जन जीवन अस्त व्यस्त रहा। सड़कें बाधित होने से बीमार और बुजुर्ग लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी ने बताया कि बाधित सड़कों को खोलने के लिए मशीनें लगाई गईं हैं। ब्रेक डाउन के कारण गैरसैंण ब्लक के 27 गांवों की बिजली गुल हो गयी। धारी फीडर में 33 केबी की लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण देवाल, थराली की विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी ने अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड के हवाले से बताया जिन भी क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित हुई है। उसे ठीक करने का कार्य किया जा रहा है। सिखों के प्रसिद्घ हिमालयी तीर्थ हेमकुंड घांघरिया और सीमांत गांवों द्रोणागिरी, गरपक सहित अन्य गांवों में भी विद्युत आपूर्ति ठप है। अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड ने बताया बिजली आपूर्ति बहाल करने का कार्य जोरों पर जारी है।