पिंडवाली गांव में बहुद्देशीय शिविर में 45 ने दर्ज कराई शिकायत
चमोली। आदिबदरी तहसील के पिंडवाली गांव में सीडीओ नंदन कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित बहुद्देशीय शिविर में कुल 45 जरूरतमंदों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई। इनमें से अधिकांश का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। बहुद्देशीय शिविर में लगे निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 275 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करायी व 3 दिव्याग जनों के मौके पर ही प्रमाण पत्र भी जारी किये गये। इस अवसर पर सीडीओ नंदन कुमार ने शिकायतों और समस्याओं को सुनते हुये अधिकारियों से जनता की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करने के भी निर्देश देते हुये कहा कि कोई भी शिकायत लंबित न रहे। सीडीओ कुमार ने गांव में मोबाइल नेटवर्क न होने पर अग्रिम कार्यवाही करने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया। वहीं प्रधानमंत्री आवास के लिए 26 आवेदन आने पर उन्होंने बीडीओ गैरसैंण को निर्देशित किया कि सभी सर्वे में पात्र लोगों को इसमें चिन्हित किया जाय। शिविर में पशुपालन विभाग द्वारा 15 पशुपालकों को पशुओं की बीमारी की रोकथाम की दवा, कृषि विभाग द्वारा काश्तकारों को कृषि यंत्र, उद्योग विभाग द्वारा 10 उद्यमियों को औद्यानिक औजार,बीज, उर्वरक आदि निशुल्क प्रदान किये गये। बहुउदेशीय शिविर में पेय जल, सड़क, मोटर मार्ग निर्माण,विद्युत, जंगली जानवरों से नुकसान एवं आर्थिक सहायता प्रदान करने आदि समस्याएं प्रमुखता से उठी। इस अवसर पर एसडीएम अबरार अहमद,पीडी आनंद सिंह, सीएमओ डॉ. अभिषेक गुप्ता, सीईओ धर्म सिंह रावत, तहसीलदार सुधा डोभाल, प्रधान देवी लाल,ममंदल अध्यक्ष अरुणा देवी सहित कई अधिकारी एवं कई गांवों के ग्रामीण मौजूद रहे।