45 लोगों ने किया रक्तदान
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। लायन्स क्लब डायनामिक कोटद्वार द्वारा जौलीग्रांट के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 45 लोगों ने रक्तदान किया। पूर्व मंत्री सुरेन्द्र सिंह नेगी, मेयर हेमलता नेगी ने रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया। समजासेवी दलजीत सिंह ने कहा कि पूरी सावधानी से किया जाने वाला रक्तदान सुरक्षित होता है और किसी जरूरतमंद को आपकी तरफ से दिया जा सकने वाला सबसे अच्छा उपहार हो सकता है।
आर्य समाज नजीबाबाद रोड़ कोटद्वार में आयोजित रक्तदान शिविर में 65 रक्तदान दाता पहुंचे। जिसमें 45 लोग ही रक्तदान कर पाये। क्लब के अध्यक्ष विपिन अग्रवाल ने कहा कि क्लब अभी तक आठ रक्तदान शिविर आयोजित कर चुका है। उन्होंने कहा कि रक्तदान से रक्तदाता के शरीर पर बहुत अच्छा प्रभाव पड़ता है, लेकिन अधिकांश लोगों को इसके फायदे के बारे में पता नहीं है। इस अवसर पर समाजसेवी दलजीत सिंह ने कहा कि 18 से 60 साल की उम्र का कोई भी व्यक्ति रक्तदान कर सकता है। इसके लिए जरूरी है कि वह स्वस्थ हो और कुछ मानकों को पूरा करता हो। अगर आपको कोई बीमारी है या आप कोई दवा ले रहे हैं तो बेहतर होगा कि रक्तदान से पहले अपने चिकित्सक से सलाह ले लें और रक्तदान के लिए हो रही जांच के समय पूरी जानकारी दें। उन्होंने कहा कि हीमोग्लोबिन का स्तर सही हो और सेहत के मानक पर खरे उतरने की स्थिति में महिलाएं भी रक्तदान कर सकती हैं। इस मौके पर क्लब के सचिव अश्वनी भाटिया, मुकेश बत्रा, वीरेन्द्र सिंह रावत, डॉ. एसके खट्टर, डा. अनिल मोहन, महेश भाटिया, दिनेश अग्रवाल, विवेक अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।