कपकोट में पहुंची 45 सदस्यीय एनडीआरएफ की टीम

Spread the love

बागेश्वर। कपकोट तहसील आपदा और भूस्खलन की दृष्टि से काफी संवेदनशील है। इसे देखते हुए सरकार ने पहली बार क्षेत्र में एनडीआरएफ की टीम तैनात की है। 45 सदस्यीय टीम क्षेत्र में पहुंच गई है। उन्हें केदारेश्वर मैदान में बने आपदा प्रबंधन केंद्र में ठहराया गया है। क्षेत्रीय विधायक सुरेश गड़िया ने उनके साथ एक घंटे तक बातचीत कर क्षेत्र की भौगोलिक स्थिति से अवगत कराया। क्षेत्रीय विधायक की पहल के बाद कपकोट विधानसभा के लिए पहली बार नेशनल डिजास्टर रिस्पोंस फोर्स (एनडीआरएफ )की तैनाती की गई है। कपकोट विधानसभा क्षेत्र आपदा की दृष्टि से अतिसंवेदनशील है। इसी को ध्यान में रखते हुए एहतियातन राहत एवं बचाव कार्यों के लिए एनडीआरएफ की तैनाती की गई है। टीम आपदाग्रस्त स्थानों में जाकर राहत एवं बचाव कार्यों को तेजी से पूर्ण करेगी। स्थानीय लोगों के लिए समुचित एवं सुरक्षित व्यवस्था उपलब्ध कराएगी। बताया गया मानसून काल तक टीम क्षेत्र में रहेगी। विधायक ने केंद्र व प्रदेश सरकार के सहयोग के प्रति आभार जताया। इस दौरान इंस्पेक्टर सुधांशु जोशी, सब इंस्पेक्टर संदीप नेगी, हेड कांस्टेबल सुमन पैन्यूली, महावीर सिंह, आकाश सिंह, थानाध्यक्ष कपकोट कैलाश सिंह बिष्ट,ओम प्रकाश ऐठानी, कैलाश अंडोला आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *