श्रीनगर गढ़वाल : विकासखंड कीर्तिनगर के जैधार बैंड से माछनी मोटरमार्ग के नवनिर्माण कार्य को वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। तीन किलोमीटर मोटर मार्ग के निर्माण कार्य का एक करोड़ सात लाख बयानबे हजार रुपये की लागत से पूरा किया जायेगा। देवप्रयाग विधायक विनोद कंडारी ने बताया कि जैधार, महेंद्र और माछनी के ग्रामीणों की 45 साल पुरानी मांग आज पूरी हो गई है। बताया कि इस मोटर मार्ग को प्राथमिकता में रखते हुए उन्होनें शासन स्तर से इसे स्वीकृत करवाया है। जैधार बैंड से माछनी मोटर मार्ग के नवनिर्माण कार्य को वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। बताया कि तीन किलोमीटर के इस मोटरमार्ग से जैधार, महेंद्र और माछनी के ग्रामीण लाभाविंत होंगे। (एजेंसी)