देहरादून। सरकार ने कांवड़ यात्रा के लिए 450 डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारियों की तैनाती कर दी है। इनमें 100 डॉक्टरों के साथ ही 350 पैरामेडिकल स्टाफ भी शामिल किए गए हैं। विदित है कि 11 जुलाई से हरिद्वार में कांवड़ यात्रा शुरू होने जा रही है। इस दौरान देश के कोने कोने से लाखों की संख्या में शिवभक्त हरिद्वार पहुंचते हैं। ऐसे में कांवड़ियों की स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से बड़ी संख्या में डॉक्टर और कर्मचारियों को तैनात किया गया है। कांवड़ में तैनात किए गए 100 डॉक्टरों में से विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ ही एमबीबीएस डॉक्टर भी शामिल हैं। इसके अलावा नर्सिंग, फार्मेसी और स्वास्थ्य के अन्य संवर्गों से भी कांवड में कर्मचारियों को तैनात किया गया है। स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर राजेश कुमार ने बताया कि कांवड यात्रा के दौरान 30 मेडिकल कैंप भी आयोजित किए जाएंगे जिसमें स्वास्थ्य विभाग की ओर से शिवभक्तों की स्वास्थ्य जांच की सुविधा प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि कांवड यात्रा के दौरान लोगों को स्वास्थ्य संबंधी कोई भी दिक्कत न हो इसके लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। इसके साथ ही कांवड रूट के अस्पतालों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। — खाद्य संरक्षा की पहले जारी हो चुकी एडवायजरी सरकार इससे पहले कांवड यात्रा रूट पर पड़ने वाली सभी खाद्य पदार्थों की दुकानों के लिए भी एडवायजरी जारी कर चुकी है। जिसके तहत प्रत्येक खाद्य पदार्थ बेचने वाली दुकान पर लाइसेंस प्रदर्शित करना अनिवार्य किया गया है।