रुद्रपुर(। डेंगू की रोकथाम और नियंत्रण के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलाए जा रहे विशेष जांच अभियान के तहत सोमवार को जिले में 4502 घरों की जांच की गई। अब तक जिले में कुल 12,458 कंटेनरों की जांच की गई है, जिनमें से 7 कंटेनरों में डेंगू मच्छरों के लार्वा पाए गए। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, अभियान में 852 डेंगू वॉलंटियर और 3650 आशाओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया। टीमों ने घर-घर जाकर पानी की टंकियों, कूलरों, बर्तनों और अन्य कंटेनरों की जांच की। अब तक जिले में 24,43,212 कंटेनरों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से 479 में लार्वा मिलने की पुष्टि हुई है। सोमवार को जांचे गए 12 सैंपलों में कोई नया पॉजिटिव केस नहीं मिला। अब तक जिले में कुल 1,334 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। जिला वेक्टर नियंत्रण अधिकारी गुरनाम सिंह ने बताया कि डेंगू की रोकथाम के लिए लगातार निगरानी की जा रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि घरों में पानी जमा न होने दें, पुराने बर्तनों को उल्टा रखें और छतों पर रखे टायर, कूलर व बर्तनों की नियमित सफाई करें। इससे डेंगू के प्रसार पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सकेगा।