46 बच्चों को पिलाई पोलियो की ड्राप
चम्पावत। टनकपुर उपजिला चिकित्सालय अस्पताल में सोमवार को सीएमएस डघ् घनश्याम तिवारी ने मिशन इंद्रधनुष 5़0 अभियान की शुरूआत की। उन्होंने केंद्र में आए 46 बच्चों को पोलियो की ड्रप पिलाई। सीएमएस ने बताया कि मिशन इंद्रधनुष के तहत हर बच्चे को टीका और पोलियो ड्रप पिलाई जा रही है। जिनमें 0-5 साल तक के 46 बच्चों का टीकाकरण किया गया है। बताया कि मिशन इंद्रधनुष 7-12 जुलाई तक चलेगा। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी इंद्रजीत पांडेय ने बताया कि जिले में छह उपकेंद्र उपजिला अस्पताल, शारदा घाट, सैलानीगोठ, आमबाग, गड़ीगोठ आंगनबाड़ी केंद्र और मनिहारगोठ में टीकारण किया गया। मिशन इंद्रधनुष के शुभारंभ में फील्ड सुपरवाइजर कपिल लोहनी, मदन सिंह राणा, हेल्थ सुपरवाइजर गणेश चंद, कमला चंद, एएनएम विनीता सिंह, आशावती पाल, गिरीजा राय, ममता गोस्वामी, देवकी रावत, पुजा बोहरा आदि ने टीकाकरण में सहयोग किया।