समूह ‘ग परीक्षा से 48: अभ्यर्थियों का किनारा
हल्द्वानी। वनभूलपुरा बवाल और कर्फ्यू का असर प्रतियोगी परीक्षाओं पर ही दिखने लगा है। लगातार रद हो रही स्कूल-कलेजों की परीक्षाओं के बीच रविवार को कराई गई समूह ग की परीक्षा से आधे से अधिक अभ्यर्थी गैरहाजिर रहे। पंजीत करीब साढ़े चार हजार अभ्यर्थियों में से 2375 ही परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे। करीब 48 प्रतिशत गैरहाजिर रहे। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से रविवार हल्द्वानी के नौ परीक्षा केंद्रों में पशुधन प्रसार अधिकारी, सहायक प्रशिक्षण अधिकारी, अधिदर्शकध्प्रदर्शक, निरीक्षक रेशम के रिक्त पदों के लिए लिखित परीक्षा कराई गई। 133 पदों के लिए 4566 युवाओं ने पंजीकरण कराया था। सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक खालसा नेशनल बालिका इंटर कलेज, श्री गुरु तेग बहादुर स्कूल, महात्मा गांधी इंटर कलेज, डन बस्को, एवरग्रीन, गुरुकुल इंटरनेशनल आदि केंद्रों में 2191 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। अभ्यर्थियों ने बताया कि हल्द्वानी शहर में इंटरनेट सेवा दो दिन तक पूर्णरूप से बाधित रही थी। जिसके चलते परीक्षा के आयोजन को लेकर मन में असमंजस बना हुआ था। उन्होंने बताया कि आयोग की ओर से परीक्षा के नोटिस की जानकारी भी उन्हें रविवार सुबह अखबारों से मिली है। ऐसे में कई अभ्यर्थियों की परीक्षा टूट गई। इधर, परीक्षा के नोडल अधिकारी पीआर चौहान ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई।