हल्द्वानी । पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल में लोको पायलटों की 48 घंटे की भूख हड़ताल गुरुवार को संपन्न हो गई। दस सूत्रीय मांगों को लेकर काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर 15-20 लोको पायलट बिना ट्रेनों के संचालन को बाधित किए बारी-बारी से भूख हड़ताल पर बैठे। ऑल इंडिया लोको रनिंग एसोसिएशन (एआईएलआरएसए) के आह्वान पर लोको पायलटों ने दो दिसंबर से चार दिसंबर सुबह 10 बजे तक 48 घंटे का उपवास किया। काठगोदाम में उपवास शाखा सचिव मो. अफसर अली के नेतृत्व में आयोजित हुआ। उमेश चंद्र पांडेय और ललित नारायण मिश्र ने मो. अफसर अली, डीके सिंह, रवि रंजन राजश्री, राजेश कुमार, विनय कुमार यादव व दिनेश कुमार को जूस पिलाकर उपवास खुलवाया।
इस दौरान रनिंग कर्मचारियों ने अपनी 10 सूत्रीय लंबित मांगों के समर्थन में प्रतीकात्मक विरोध भी दर्ज कराया। पायलटों की प्रमुख मांगों में टीए (ट्रेवलिंग अलाउंस) के सापेक्ष किलोमीटर रेट में 25% की वृद्धि, किमी रेट पर 70% तक आयकर छूट, कुल 48 घंटे का आवधिक विश्राम और पुरानी पेंशन की बहाली शामिल है। इस मौके पर मनोज कुमार अवस्थी, राजेंद्र सिंह बिष्ट, अशोक कुमार मेहता, राम अचल मौर्या, नेकी राम, शुभम उपाध्याय, शंभू चौधरी आदि मौजूद रहे।