रक्तदान शिविर में हुआ 48 यूनिट ब्लड डोनेट
नई टिहरी। पीजी कलेज नई टिहरी की एनएसएस इकाई की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में 48 यूनिट ब्लड डोनेट किया। शिविर में शिक्षकों, छात्रों कर्मचारियों के साथ भाजपा, कांग्रेस के लोगों ने भी ब्लड डोनेट किया। शासन के दिशा निर्देश पर सोमवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नई टिहरी में एनएसएस इकाई की ओर से ब्लड डोनेट शिविर लगाया। कार्यक्रम का शुभारंभ संयुक्त निदेशक प्रो़एएस उनियाल ने किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है, इससे किसी की जान बचाई जा सकती है,अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान करना चाहिए। एनएसएस इकाई कार्यक्रम अधिकारी ड़ विजय प्रकाश सेमवाल ने बताया कि शिविर में बड़ी संख्या में लोग ने प्रतिभाग किया। शिविर में 48 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया,जो बीते वर्षों की मुकाबले अधिक रहा। महाविद्यालय प्राचार्या प्रो़ पुष्पा नेगी ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। डोनेट किये गये ब्लड को हिमालयन अस्पताल देहरादून की मेडिकल टीम अपने साथ ले गई। ब्लड डोनेट करने वालों में भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल,कांग्रेस शहरध्यक्ष कुलदीप पंवार, विजय गुनसोला,देवेन्द्र नौडियाल, ड़अरविन्द्र मोहन पैन्यूली,ड. गुरुपद गुंसाई, ड़ सत्येंद्र ढौंडियाल, ड़ पीसी पैन्यूली, ड पदमा वशिष्ठ, ड़ हेमा नौटियाल, ड़ पुष्पा पंवार, महक शाह, दिव्यांशु, विकास शाह, युवराज शाह आदि थे। मौके पर प्रो़डीपीएस भंडारी,ड़ यशस्वी, रविंद्रो, शशि भट्ट, दर्शन पैन्यूली, केसी जोशी मौजूद थे।