48 गांवों को जल्द मिलेगा पेयजल योजना का लाभ
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर की कंडारस्यूं पट्टी के लिए पेयजल योजना को सरकार ने स्वीकृति दे दी हैं। कंडारस्यूं पेयजल योजना के तैयार होने से क्षेत्र के 48 गांवों के ग्रामीणों को पेयजल सुविधा का लाभ मिलेगा। योजना के लएि 20 करोड़ 64 लाख से अधिक की वित्तीय स्वीकृति हो गई है।
प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि जल जीवन मिशन के तहत पौड़ी श्रीनगर विधान सभा के कंडारस्यूं पट्टी के लिए पेयजल योजना को वित्तीय व प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। कहा कि योजना से श्रीनगर विधानसभा के पाबौ, खिर्सू व थलीसैंण ब्लाकों में पूरी कंडारस्यूं पट्टी व आसपास के 48 गांवों के ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। योजना के लिए 20 करोड़ 64 लाख 57 हजार की वित्तीय स्वीकृति हो गई है। जल जीवन मिशन कार्यक्रम के तहत स्वीकृत योजना में खिर्सू ब्लाक के चोपड़ा, गोदा, मथीगांव, नौगांव , नलई , मरगांव, मलूमंड, विकासखंड थलीसैंण के कनाकोट, डांग, पाटली और विकासखंड पाबों के खंडूली, बूंगा, बरसीला, साकर और डुंगरी सहित 48 गांव के लोग सीधे पेयजल योजना से जुड़ जाएंगे। बताया कि कंडारस्यूं पेयजल योजना क्षेत्र के लोगों की बहुत पुरानी मांग थी, जिसे सरकार ने मंजूरी दे दी है। योजना के स्वीकृत होने पर भाजपा जिलाध्यक्ष संपत रावत, जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट ने कहा कि कंडारस्यूं पेयजल योजना को स्वीकृति मिलने से क्षेत्र के ग्रामीणों में खुशी की लहर है। उन्होंने क्षेत्रीय विधायक व प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री का आभार जताया।