जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। जनपद पौड़ी गढ़वाल में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 489 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हुए है। जबकि जिले में मात्र 87 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये है।
पौड़ी गढ़वाल के सीएमओ डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि बीते 24 घंटे में दुगड्डा ब्लॉक में 14, द्वारीखाल में 3, एकेश्वर में 7, जयहरीखाल में 1, खिूर्स में 18, कोट में 16, पौड़ी में 8, यमकेश्वर में 11, अन्य जिलों व राज्यों के 9 लोग कोरोना संक्रमित पाये गये है। अब तक पौड़ी गढ़वाल में 16849 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए है। जबकि 14666 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए है। जिले में 1979 एक्टिव केस है। जिसमें से पौड़ी गढ़वाल में 1653, अन्य राज्यों के 297 शामिल है। जबकि 29 लोग ने स्वास्थ्य विभाग को गलत जानकारी दी है। 1718 कोरोना संक्रमित होम आइसोलेश में है।