जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद ग्राम सभाओं के नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को शपथ दिलाकर कार्यभार सौंपा जा रहा है। एकेश्वर ब्लॉक में 82 ग्राम सभाओं में से मात्र 18 ग्राम प्रधानों ने शपथ ग्रहण की।
खंड विकास अधिकारी एकेश्वर एन.सी सुयाल ने ब्लाक सभागार में आयोजित कार्यक्रम में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों को पद पर गोपनीयता की शपथ दिलाई। वहीं पोखड़ा ब्लाक में 60 में से 31 ग्राम प्रधानों को खंड विकास अधिकारी एस.पी शाह ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। सहायक खंड विकास अधिकारी मनोज भट्ट ने कहा कि अधिकतर ग्राम प्रधान की कैबिनेट पूर्ण नहीं है, जिस कारण उन्हें कार्यभार ग्रहण करने के लिए विधिवत कैबिनेट का गठन करने की प्रक्रिया की जाएगी।