चतुर्थ श्रेणी स्वास्थ्य कर्मियों ने किया प्रदर्शन
पिथौरागढ़। स्वास्थ्य विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी नेताओं के आश्वासनों से आक्रोशित हैं। कर्मियों का कहना है कि विधायक से लेकर वे मंत्रियों को अपनी समस्याएं बता चुके हैं, लेकिन हर बार आश्वासन से आगे मामला नहीं बढ़ता। उन्होंने पूर्व में हुए समझौते पर सवाल उठाते हुए कहा एक पखवाड़ा बीतने के बावजूद उनकी मांगों को लेकर कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई है। मंगलवार को संगठन के अध्यक्ष ललित साह के नेतृत्व में कर्मी जिला महिला अस्पताल में एकत्र हुए। इस दौरान उन्होंने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। शाह ने कहा दो सूत्रीय मांगों को लेकर लंबे समय से वे संघर्षरत हैं, लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। कहा इस संबंध में वे नेताओं के घरों के चक्कर लगाकर थक चुके हैं, लेकिन आश्वासनों से आगे उन्हें कुछ नहीं मिला। कहा बीते 29 जुलाई को कर्मियों को आश्वस्त किया गया था कि उनकी दो सूत्रीय मांगों को लेकर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। लेकिन अब तक कोई निर्णय नतीजा नहीं आया। कहा कोरोना की लड़ाई में सबसे आगे खड़े होकर एसएडी, पीएसी, ओटी, इमरजेंसी, वार्ड, कार्यालय, लेबर रूम में चतुर्थ श्रेणी कर्मी फ्रंट लाइन वर्कर बनकर कार्य किया। लेकिन दुºखद है अग्रिम पंक्ति में खड़े अल्प वेतन भोगियों की लगातार अनदेखी की जा रही है।