खेल

आईपीएल 2025 में दिखेगा 5 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों का जलवा, हेड से भी ज्यादा हैं खतरनाक

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

नईदिल्ली, आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में तमाम देशों के खिलाडिय़ों ने हिस्सा लिया. नीलामी के लिए 37 ऑस्ट्रेलियाई खिलाडिय़ों ने अपना नाम ड्राफ्ट किया था, जिसमें 12 खिलाडिय़ों को खरीददार भी मिले. ऐसे में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी अपकमिंग सीजन में अच्छा प्रदर्शन करते दिखेंगे. तो आइए इस आर्टिकल में आपको 5 कंगारू बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं, जो आईपीएल 2025 में अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लेंगे.
ट्रेविस हेड को एसआरएच ने आईपीएल 2025 के लिए रिटेन किया है. पिछले सीजन हेड ने अपने प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया था. उन्होंने 15 मैचों में 191.55 की स्ट्राइक रेट से 567 रन बनाए, जिसमें एक शतक और 4 अर्धशतक शामिल था. अब वो आगामी सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए एक बार फिर धमाल मचाते नजर आएंगे.लखनऊ सुपर जायंट्स ने मिचेल मार्श को 3.4 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया. मार्श एक शानदार ऑलराउंडर हैं. अब अगले सीजन वो रुस्त्र के लिए बल्ले और गेंद दोनों से कमाल करते नजर आएंगे. मिचेल मार्श ने अब तक 42 आईपीएल मैचों में 37 विकेट लिए हैं. और 127 की स्ट्राइक रेट से 665 रन बनाए हैं.
आईपीएल 2025 ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने मार्कस स्टोयनिस को 11 करोड़ रुपये में खरीदा है. पिछले सीजन लखनऊ सुपर जाइटंस के लिए खेलते हुए स्टोयनिस ने कमाल का प्रदर्शन किया है. अब आईपीएल 2025 में वो पंजाब किंग्स के लिए धमाल मचाते नजर आएंगे.
आरसीबी ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में टिम डेविड को 3 करोड़ रुपये में खरीदा. डेविड पिछले 2 सीजन से मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे. अब वो ढ्ढक्करु 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए विस्फोटक बल्लेबाजी करते नजर आएंगे.
पंजाब किंग्स ने ग्लेन मैक्सवेल 4.2 करोड़ रुपये में खरीदा. हालांकि आरसीबी के लिए उनका पिछला सीजन बेहद की खराब रहा था, लेकिन मैक्सवेल एक ऐसे खिलाड़ी हैं कि क्रीज पर टिक गए तो अकेले दम पर मैच खत्म कर सकते हैं. अब आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स यही उम्मीद करेगी कि वो फॉर्म में रहें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!