5 दिन बाद हल्के वाहनों हेतु खुला कर्णप्रयाग-ग्वालदम हाईवे
चमोली। सिमली- बागेश्वर- मुनस्यारी जौलजीवी 109 राष्ट्रीय राजमार्ग पूरे 5 दिन बाद हल्के वाहनों के लिए खोल दिया गया है। यह मार्ग 18 जून को नारायण बगड़ से 7 किमी कर्णप्रयाग की ओर आमसोड के पास भारी बारिश के चलते मलबा आने से बंद हो गया था। मंगलवार को सीमा सड़क संगठन द्वारा इस मार्ग को हल्के वाहनों के लिए खोल दिया गया। यह मार्ग थराली विधानसभा की तीन तहसीलों थराली, देवाल एवं नारायण बगड़ के लोगों की लाइफ लाइन माना जाता है। इस मार्ग से ही यहां के लोग प्रदेश की राजधानी देहरादून एवं अन्य स्थानों के लिए आवागमन करते हैं। खाद्य एवं रसद की आपूर्ति भी इस क्षेत्र के लोगों की यही से होती है। बीआरओ इस मार्ग को खोलने के प्रयास कर रहा था लेकिन लगातार हो रही बारिश उनके कार्य में बाधा उत्पन्न कर रही थी। मंगलवार को बारिश बंद होने के बाद बीआरओ ने भारी मकसद के बाद मार्ग को हल्के वाहनों के लिए खोल दिया है। मार्ग को खोलने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली है।