फार्म हाउस से 5 लाख की खैर की लकड़ी बरामद
नैनीताल। तराई केंद्रीय वन प्रभाग के एसओजी प्रभारी व बरहैनी रेंज के रेंजर रूप नारायण गौतम ने वन कर्मियों के साथ केलाखेड़ा गणेशपुर चौराहे पर स्थित दीपक राणा के फार्म हाउस में छापा मार कर 200 नग खैर की लकड़ी के बरामद की है। पकड़ी गई खैर की कीमत 5 लाख रुपये आंकी जा रही है। डीएफओ डॉ. अभिलाषा सिंह और एसडीओ ध्रुव सिंह मर्तोलिया के निर्देशन में टीम खैर तस्करों की तलाश में जुटी। रेंजर गौतम ने बताया कि टीम ने मुखबिर की सूचना पर राजेंद्र उर्फ राजू पुत्र बरीत सिंह को अलताहिर सर्विस सेंटर बाजपुर और शमशाद अली पुत्र कल्लन शाह को गणेशपुर चौराहे के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने बताया कि इस कारोबार में सोनू निवासी मुकुंदपुर थाना गदरपुर एवं जावेद अहमद उर्फ छुन्नु निवासी गदरपुर हमारे साथी हैं। आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है। शेष की तलाश जारी है।