5मिनट में जाँच सकेंगे पानी की गुणवत्ता

Spread the love

रुद्रपुर। अब पांच मिनट में लोग आसानी से पानी की गुणवत्ता को जांच सकेंगे। पानी की जांच के लिए जिले को 280 इजी वॉटर टेस्टिंग किट मिलीं हैं। इस किट से लोग आसानी से क्लोराइड, क्लोरीन, क्षारीयता सहित पानी के कई गुणवत्ता की जांच कर सकेंगे। जल संस्थान के एनजीओ लोगों को किट के इस्तेमाल का प्रशिक्षण देंगे। दो से तीन दिन तक चलने वाले प्रशिक्षण के बाद लोग स्वयं ही पानी की जांच कर सकेंगे। केंद्र सरकार के हर घर पानी पहुंचने के लिए चलाए गए जल जीवन मिशन के अंतर्गत लोगों को एक रुपये में पानी के कनेक्शन दिए जा रहे हैं। इसके चलते रुद्रपुर डिवीजन के बाजपुर, गदरपुर, रुद्रपुर, किच्छा में 31,764 घरों में पानी के कनेक्शन दिए जाने हैं। इनमें से अब तक 6,985 घरों में पानी के कनेक्शन पहुंच चुके हैं। लोगों को पीने का साफ पानी मिले इसके लिए जिले में पानी की गुणवत्ता जांचने के लिए अब तक 300 सैंपल की जांच लैब में की जा चुकी है। अब पानी के सैंपलों की तेजी से जांच करने के लिए शासन ने इजी वॉटर टेस्टिंग किट जल संस्थान को दी हैं। शासन से पहले 70 किट और शुक्रवार को 280 किट की खेप जल संस्थान को दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *