5 सागौन पेड़ काटने का आरोपी दो साल बाद गिरफ्तार
हल्द्वानी। नंधौर रेंज में 5 सागौन पेड़ काटने के आरोपी को वन विभाग की टीम ने करीब दो साल बाद गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया। नंधौर रेंज की सेल बीट से बीते दिनों तस्करों ने सितंबर 2019 में 5 सागौन के पेड़ ठिकाने लगा दिए। सूचना के बाद वन विभाग की टीम ने मामले की जांच शुरू की। मुखबिर की सूचना पर टीम ने मामले में एक वाहन से काटे गए पेड़ों की लकड़ी बरामद की है। एसडीओ आरके मौर्या ने बताया कि वाहन मालिक रुद्रपुर भदईपुरा पुरा निवासी राजवर की निशान देही पर मामले के मुख्य आरोपी शक्तिफार्म निवासी राजू मंडल को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। बाद में कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट के आदेश पर राजू को जेल भेज दिया गया है।