सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर हमला करने वाले 5 शूटरों का एनकाउंटर, 4 के पैर में लगी गोली-सभी गिरफ्तार

Spread the love

गुरुग्राम , गुरुग्राम के पटौदी रोड स्थित वजीरपुर इलाके में बुधवार को एक मुठभेड़ के बाद पुलिस ने पांच शूटरों को गिरफ्तार किया है। ये गिरफ्तारी बॉलीवुड सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग और उनके फाइनेंसर रोहित शौकीन की हत्या से जुड़े मामले में हुई है।
पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ संदिग्ध बदमाश बिना नंबर की इनोवा कार में घूम रहे हैं। जब पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो कार में बैठे बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में चार बदमाशों के पैरों में गोली लगी। इसके बाद सभी को पकड़ लिया गया और इलाज के लिए गुरुग्राम के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पुलिस ने बताया कि ये पांचों बदमाश विदेश में बैठे गैंगस्टरों रोहित सरधानिया और दीपक नांदल के लिए काम करते हैं। पकड़े गए शूटरों की पहचान विनोद पहलवान (झज्जर), पदम उर्फ राजा, शुभम उर्फ काला, गौतम उर्फ गोगी और आशीष उर्फ आशु (सभी सोनीपत निवासी) के रूप में हुई है।
एसटीएफ और गुरुग्राम क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिस को इनके पास से हथियार और कारतूस भी मिले हैं। मामले की जांच जारी है और पुलिस यह पता लगाने में लगी है कि इस गैंग का और किन वारदातों से संबंध हो सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *