शहीद किसानों के परिवार को 50 लाख दे सरकार
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। भारतीय किसान यूनियन एवं किसान मंच के सदस्यों ने संयुक्त बैठक कर केन्द्र सरकार से किसान आंदोलन में शहीद हुए प्रत्येक किसान के परिवार को 50 लाख की धनराशि देने की मांग की है। बैठक में किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष कमल सिंह नेगी एवं किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष भोपाल चौधरी ने कहा कि जब तक सरकार किसानों के परिवारों को सहायता नहीं देती और एमएसपी पर लोक सभा में कानून नहीं बनाती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा। कहा कि कृषकों ने शहीद होकर भी आंदोलन वापस नहीं लिया और केन्द्र सरकार को झुकने पर मजबूर कर दिया। बैठक में योगेन्द्र रावत, मुकेश राणा, महेश उनियाल, रवि रावत, धमेन्द्र भंडारी, प्रवीन रतूड़ी, शंभू उनियाल, सोहन सिंह, मनीष बहुगुणा, बह्मानंद उनियाल, संदीप रावत आदि मौजूद थे।