उत्तरकाशी। विकासखंड मोरी के अंतर्गत नैटवाड़ सांकरी मोटर मार्ग का 50 मीटर हिस्सा धंसने से मार्ग पर आवाजाही ठप हो गई है। इससे क्षेत्र के सात गांवों का ब्लॉक मुख्यालय और जिला मुख्यालय से संपर्क कट गया है। इसके साथ ही काश्तकारों के समक्ष सेब की तैयार फसल को मंडियों तक पहुंचाने की चुनौती भी आ खड़ी हो गई है। शुक्रवार को नैटवाड़ सांकरी मोटरमार्ग पर फपराला खड्ड के समीप भूधंसाव होने से सड़क का करीब 50 मीटर हिस्सा धंस गया है। इससे मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। मार्ग बंद होने से क्षेत्र के सिंदरी, सांकरी, सौड, ओसला, गंगाड़, पवाणी, ढाटमीर के ग्रामीणों का ब्लॉक मुख्यालय से संपर्क कट गया है। नैटवाड़ सांकरी मोटर मार्ग बन्द होने से अब ग्रामीणों को अपनी नगदी फसलें सेब, नाशपाती आदि को मंडियों तक पहुंचाने की चिंता सताने लगी है। काश्तकार चैन सिंह रावत, अमर सिंह पंवार, नौनिहाल सिंह राणा आदि ने बताया कि मोटर मार्ग बन्द होने से नगदी फसलें मंडी तक नहीं पहुंच पा रही है। सेब बागवानों ने जल्द मोटर मार्ग खोलने की मांग की है। इधर, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता गोविंद सिंह रावत ने बताया कि मोटर मार्ग खोलने में मशीनें मौके पर तैनात हैं। लगातार बारिश के कारण भू-धंसाव होने से मोटर मार्ग बार-बार बाधित हो रहा है। मार्ग को जल्द सुचारु करने का प्रयास किया जा रहा है।