सतपुली तहसील में रोपे 50 पौधे
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सतपुली तहसील परिसर में सतपुली स्थिति एचडीएफसी बैंक शाखा और उपजिलाधिकारी सतपुली की ओर से पौध रोपण किया गया। वहीं दूसरी ओर ग्राम पाखरी में वन विभाग सतपुली रेंज ने ग्राम प्रधान पाखरी और ग्रामीणों के साथ मिलकर पौध रोपण किया।
एचडीएफसी बैंक की सतपुली शाखा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी सतपुली संदीप कुमार के दिशा-निर्देशन में तहसील परिसर में 50 फलदार और छायादार पौधों का रोपण किया गया। इस दौरान एचडीएफसी बैंक शाखा के प्रबंधक मनोज नेगी, तहसीलदार सुधा डोभाल, सुभम, अरूण चौहान, श्रृष्टि नेगी, आशीष नेगी आदि मौजूद रहे। उधर, ग्राम पाखरी में वन विभाग सतपुली रेंज की टीम द्वारा ग्राम प्रधान की अगुआई में विभिन्न प्रजाति के चारा पत्ती वाले पौधों को लगाकर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया। इस दौरान ग्राम प्रधान पाखरी नितिन ममगाईं, वीरेंद्र सिंह रावत, आशा देवी, संगीता देवी, उषा देवी, मंजू देवी, लक्ष्मी देवी, संतोषी देवी आदि मौजूद रहे।