बिंदाल नदी में कूड़ा फेंकने पर 50 हजार का जुर्माना
देहरादून। नगर निगम ने कूड़ा-कचरा फेंककर नदी-नालों को गंदा करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी शुरू कर दी है। निगम की टीम ने बिंदाल नदी में कूड़ा डालने पर एक व्यक्ति पर पाचस हजार रुपये का चालान किया है। इसके साथ ही नदी-नालों में कूड़ा डालने वाले 76 लोगों के चालान किए हैं। उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल ने बताया कि बुधवार को नदी-नालों में कूड़ा डालने वालों के खिलाफ विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। बिंदाल नदी में एक व्यक्ति कूड़ा-कचरा डालने हुए पकड़ा गया। मुख्य सफाई निरीक्षक ने उक्त व्यक्ति का चालान कर पचास हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। टीम ने नदी-नालों में कूड़ा-कचरा डालने वाले 76 लोगों के चालान भी किए हैं। बताया कि नदी, नालों और खाली भूखंडों पर कूड़ा-कचरा डालने वालों पर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। शहरी विकास सचिव, डीएम और नगर आयुक्त के निर्देश पर कार्रवाई के साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। बताया कि नदी-नालों और शहर की स्वच्छता में सभी को सहयोग देने की जरूरत है। टीम में मुख्य सफाई निरीक्षक मनीष दरियाल, भूपेंद्र पंवार आदि शामिल रहे।