बगैर रवन्ने के खनन सामग्री ला रहे वाहन पर 50 हजार जर्माना
चम्पावत। शारदा रेंज के वन विभाग की टीम ने क्रशर से खनन सामग्री ले जा रहे एक दस टायरा वाहन को सीज किया था। जिस पर राजस्व की टीम ने 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाकर छोड़ दिया। बीते दिन टनकपुर के पीलीभीत चुंगी मार्ग में वन विभाग की टीम ने दस टायरा वाहन संख्या यूके 03सीए 9987 को खनन सामग्री ले जाते हुए पकड़ा। जिसके बाद वन दरोगा मनीष राणा ने वाहन स्वामी से खनन सामग्री से संबंधित कागज मांगे, लेकिन वाहन स्वामी कोई वैध कागज नही दिखा पाया। जिसके बाद वाहन को वन विभाग लाकर सीज कर दिया गया। रेंजर पीसी जोशी ने बताया कि मामले में एसडीएम को रिपोर्ट दे दी गई थी। एसडीम आकाश जोशी ने बताया कि वाहन पर 50 हजार रुपए की चालानी कार्रवाई की गई है।