नई टिहरी : शनिवार को डीएम नितिका खण्डेलवाल की अध्यक्षता में वीसी कक्ष में हरेला पर्व आयोजन के तहत वृहद पौध रोपण अभियान कार्यक्रम के संबंध में बैठक हुई। बैठक में डीएम ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि जनपद में हरेला पर्व आगामी 16 जुलाई से 14 अगस्त तक जनसहभागिता से मनाया जाएगा। हरेला पर्व के अंतर्गत हरेला का त्योहार मनाओ, धरती मां का ऋण चुकाओ व एक पेड़ मां के नाम थीम पर वृहद पौधरोपण किया जाना है। 16 जुलाई को 50 हजार पौधे रोपित करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके तहत 5 टूरिस्ट प्लेस भी चिन्हित करने का कहा गया। बैठक में डीएफओ टिहरी पुनीत तोमर, सीडीओ वरुणा अग्रवाल, एडीएम एके सिंह, पीडी डीआरडीए पीएस चौहान, डीडीओ मो असलम, डीपीआरओ एमएम खान, ईई लघु सिंचाई बृजेश गुप्ता, ईई पीएमजीएसवाई जीआर नौटियाल, ईई लोनिवि योगेश कुमार, ईई सिंचाई अनूप ड्यूंडी आदि मौजूद रहे। (एजेंसी)