तीन गांवों की 50 हजार आबादी 14 घंटे अंधेरे में रही
हरिद्वार। हाईवे के नजदीक केबल में फाल्ट आने से बुधवार रात और गुरुवार की सुबह बोंगला, रोहालकी और अलीपुर गांव में बिजली गुल रहने से ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। लोगों को पीने के पानी की किल्लत भी झेलनी। बुधवार देर रात बारिश के दौरान बिजली लाइन में फाल्ट आ गया। जिससे तीन गांवों और कालोनियों की बिजली गुल हो गई। लगभग 14 घंटे बाद फाल्ट ठीक किया गया। जिसके चलते लगभग 50 हजार की आबादी ने गुरुवार सुबह 11.30 बजे तक परेशानी झेली। बिजली न होने के कारण सुबह के समय लोगों को पीने के पानी की किल्लत से भी जूझना पड़ा। ग्रामीण अमित सिंघानिया, भावित, अजय कुमार, दीक्षांत, रोबिन, संजीव, सचिन, राम कुमार आदि का कहना है कि रात को बिजली लाइन में आए फाल्ट को 14 घंटे बाद जोड़ा गया। जिससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।