कर्णप्रयाग के स्वास्थ्य मेले में 506 लोगों ने कराई जांच
चमोली। नगर पालिका के सिमली में बने महिला बेस अस्पताल में सरकार के निर्देश पर स्वास्थ्य महकमे में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया। जिसमें दूरदराज से आए करीब 506 लोगों ने स्वास्थ्य की जांच कराई। इस दौरान आयुष्मान कार्ड भी बनाए गए। बेस अस्पताल परिसर में आयोजित स्वास्थ्य मेले का शुभारंभ करते हुए विधायक अनिल नौटियाल ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की पहल पर आयोजित हो रहे स्वास्थ्य मेलों का लाभ लोगों को मिल रहा है। नौटियाल ने कहा कि सिमली बेस अस्पताल में जल्द मेडीकल स्टफ और चिकित्सकों के साथ आधुनिक उपकरणों की व्यवस्था कर दी जाएगी। मेले में पहुंचे थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने स्वास्थ्य मेले में कोविड बूस्टर डोज लगाकर लोगों को टीके प्रति जागरूक किया। डिप्टी सीएमओ डा़ एमएस खाती ने बताया कि चमोली जनपद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। चिकित्साधीक्षक डा़ राजीव शर्मा ने दूरस्थ गांवों में केंद्र सरकार के प्रयास से हेल्थ एवं वेल्थ सेंटर खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं। मेले मे बाल, हड्डी, नेत्र आदि विशेषज्ञों ने लोगों की जांच की। इस दौरान डा़ हरीश थपलियाल, डा़ नितीश सिंह, डा़ अभिनव, डा़ वैभव नौडियाल, डा़ मनीष खंडूड़ी, डा़ ज्योति नेगी, डा़ प्रदीप पुंडीर, डा़क केएन उनियाल, डा़ अर्चना, डा़ सुरेश, विनय बहुगुणा आदि मौजूद थे।