शादी की 50वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई
ढोल-दमो और मशकबीन की धुन पर झूमें लोग
जयन्त प्रतिनिधि।
सतपुली : शादी की 25वीं और 50वीं सालगिरह को अब भव्यता के साथ मनाने का ट्रेंड धीरे-धीरे शहर से लकर ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहा है। इसे मनाया पहले भी जाता रहा है लेकिन अब इसे पारिवारिक समारोह से निकालकर एक बड़े समारोह में तब्दील किया जा रहा है। पोखड़ा ब्लॉक के सेवानिवृत्त पूर्व खंड शिक्षा अधिकारी व प्रधानाचार्य ग्राम जिनोरा निवासी राम रतन सिंह कंडारी की शादी की 50वीं वर्षगांठ को धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सभी रिश्तेदार ढोल-दमो और मशकबीन की धुन पर नृत्य कर झूम उठे। रात्रि भोज के पश्चात पूर्वजों के समय में प्रचलित जोकर नृत्य के कलाकार श्याम लाल एवं टीम द्वारा प्रस्तुति देकर विलुप्त हो रही संस्कृति को संजोने का भी प्रयास किया गया।
इस स्वर्णिम वर्षगांठ के आयोजन को उनके बेटों, बेटियों और नाती पोतों द्वारा गुप्त रखा गया। शुक्रवार सुबह जब घर पर टेंट, हलवाई, पारंपरिक वाद्ययंत्र ढोल-दमो, मशकबीन के साथ-साथ सगे संबधी और रिश्तेदार आने लगे तो वे अचंभित रह गये। कार्यक्रम की परिकल्पना उनके बेटे बहु जसवंत और कल्पना द्वारा की गई, जिसमे उनके अन्य बेटे-बहू बसंत-कांती, हेमंत-नीलम, कृष्णा-आरती और बेटी दामाद किरन-धर्मवीर व मीरा-दीपक तथा सभी नाती पोतियों ने सहयोग कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये। कार्यक्रम की शुरूआत प्रात: श्री सत्यनारायण भगवान जी की कथा के साथ भजन कीर्तन से हुई। शाम ढलते ही रिंग सेरेमनी और जय माला के बाद केक काटा गया। बड़े दामाद धर्मवीर सिंह द्वारा उनके 50 वर्ष के स्वर्णिम सफर का वंश वृक्ष का चित्र भेंट किया गया।