आरटीईरू ऊधमसिंह नगर में 5154 बच्चों ने किया आवेदन
रुद्रपुर। शिक्षा अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत अनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवेदन पत्रों की अफलाइन जांच शुरू हो गई है। बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बच्चों और अभिभावकों की भीड़ लगी रही। गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चे माता-पिता के साथ बीईओ कार्यालय आए।ऊधमसिंह नगर जिले में आरटीई के तहत इस बार 5154 बच्चों ने आवेदन किया है। करीब 6544 सीटें जिले के बच्चों के लिये रिजर्व हैं। 1 से 21 अप्रैल तक छात्रों ने पोर्टल पर प्रवेश के लिए अनलाइन आवेदन किया। इसके बाद बच्चों के दस्तावेजों की अफलाइन जांच की जा रही है। 28 अप्रैल को बच्चों की अंतिम अर्हता की पुष्टि की जाएगी। 30 अप्रैल को विद्यालयों में प्रवेश के लिए लटरी प्रक्रिया होगी। 2 मई को चयनित बच्चों की सूची पोर्टल पर अपलोड की जाएगी। 3 से 15 मई तक आरटीई में चयनित बच्चों को निजी विद्यालयों में प्रवेश दिया जाएगा। 16 मई को निजी विद्यालयों को प्रवेशित बच्चों की सूची पोर्टल पर अपलोड करनी होगी।
जिला परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा केएस रावत ने बताया कि शिक्षा अधिकार अधिनियम के तहत प्रवेश के लिए अनलाइन आवेदन आने के बाद दस्तावेजों की खंड शिक्षा कार्यालय स्तर से जांच की जा रही है। 2 मई को चयनित बच्चों की सूची पोर्टल पर अपलोड की जाएगी।