52 छात्र मल्टीनेशनल कंपनी में चयनित
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जीबी पंत प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी संस्थान घुड़दौड़ी के 52 छात्रों का मल्टीनेशनल कंपनी में चयन हुआ है।
संस्थान के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्लेसमेंट समंवयक डा. सचिन नेगी ने बताया ओआरसी इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा चलाए गए प्लेसमेंट अभियान में संस्थान के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में अध्ययनरत 20 छात्रों, मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के 18 छात्रों और इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग विभाग के 14 छात्रों का 3.6 लाख वार्षिक के पैकेज पर चयन हुआ है। संस्थान के निदेशक डा. वीएन काला और ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल के ओआईसी डा. कमलजीत सिंह भाटिया ने चयनित छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। प्लेसमेंट समंवयक ने बताया कि ओआरसी इंजीनियरिंग नेटवर्किंग, इंफ्रास्ट्रक्चर, सौर ऊर्जा, इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स उद्योग से संबंधित परियोजनाओं के लिए ग्राहक-विशिष्ट समाधान प्रदान करने के व्यवसाय में हैं। इस ऑनलाइन प्लेसमेंट के दौरान मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के समन्वयक सुमित राणा, ईसीई के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी पुष्कर प्रवीण आदि शामिल रहे।